सक्ती- सक्ती के बाराद्वार रोड में स्थित राइस मिल एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी प्रकाश चंद गोयल के निवास पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लगभग पांच लाख रूपये नकद और 55 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवर पार कर दिया। घर के लोगों को रात लगभग 3 बजे इसकी जानकारी मिली तो वे उठकर बाहर आए तो देखा कि चोर भाग रहेथे। इसकी सूचना उन्होंने थाने जाकर सुबह पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात प्रकाश गोयल और उसके परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। मकान के नीचे वाले हिस्से में दुकान के पीछे तीसरे नंबर के कमरे में आलमारी में सोने चांदी के गहने रखे थे। चोरों ने मकान के पीछे से अंदर घुसकर आलमारी में रखे गहने और पांच लाख रूपये नकद पार कर दिया। लगभग साठ लाख रुपये की चोरी की आशंका व्यवसायी ने जताई है। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विवेक शर्मा बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। इधर परिवार केसदस्य चोरी गए सामानों के स्पष्ट आंकड़े जुटाने की बात कही।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है। सीसी कैमरे में दो नाबालिगों की तस्वीर कैद हुई है। पुलिस घर के अलावा आसपास मुख्य मार्ग में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। इधर नगर में यह भी चर्चा है कि व्यवसायी के घर में बड़ी चोरी हुई है। लगभग एक करोड़ रूपये तक के गहनों के चोरी होने की आशंका जता रहे हैं। इधर इस बड़ी चोरी से नगरवासी अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। जिला मुख्यालय में हुई चोरी की इस बड़ी वारदात से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।