चोरल डेम के पास हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। भाजपा नेता की बेटी ने रिसोर्ट मालिक के बेटे के साथ षड़यंत्र रचा था। वह कारोबारी के बेटे को सबक सिखाना चाहती थी। युवती उसको पिकनिक स्पॉट पर ले गई और साजिश के तहत हमला कर लूट लिया। वारदात में शेफ, चौकीदार लिप्त पाए गए है। वारदात के बाद आरोपी ऑडी कार से भागे थे। पुलिस ने सोने के आभूषण,पिस्टल,कार बरामद कर ली है।
एसपी (ग्रामीण) हितिका वासल के मुताबिक, आरोपित युवती आलिया पुत्री शेख मसरूर हसन निवासी गुलजार कालोनी माणिकबाग और मिशप्रिंत सिंह उर्फ स्मार्टी पुत्र हेमेंद्र संदु निवासी दिलीप सिंह कॉलोनी मरीमाता एक दूसरे से प्रेम करते हैं। फरियादी रूद्रांश अजय मिश्रा(भोपाल) की आलिया से इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी थी।रूद्रांश युवती से प्रेम करने लगा था। रिसोर्ट संचालक हेमेंद्र के बेटे स्मार्टी ने रूद्रांश को सबक सीखाने के लिए लूट का षड़यंत्र रचा। उसने आलिया के माध्यम से रुद्रांश को चौरल डेम बुलाया।
साजिश के तहत रात आलिया और रुद्रांश रात 2 बजे डेम पहुंच गए। आलिया कहा था कि वह कार से उल्टियां करने के बहाने उतरेगी। जैसे ही आलिया कार से बाहर आई मिशप्रीत और उसके साथियों ने डंडों से रूद्रांश को पीटना शुरु कर दिया। पिस्टल भी अड़ा दी। रूद्रांश से सोने की चेन,अंगूठी, घड़ी मोबाइल लूट ली। जान बचाने के लिए रुद्रांश वहां से भागा।
इंदौर से बाहर जा रहे थे आरोपी
आलिया प्रेमी मिशप्रित के साथ भाग गई। दोनों शहर से बाहर भागने की फिराक में थे। पुलिस ने हेमेंद्र और शेख मसरुर को हिरासत में ले लिया।उनके माध्यम से लोकेशन निकाली और दोनों को जामगेट से महेश्वर जाते समय पकड़ लिया। आरोपित आलिया, मिशप्रीत उर्फ स्मार्टी के साथ, चोरल रिजोर्ट के चौकीदार संजय पुत्र मानसिंह डाबर निवासी बडी जाम, विशाल पुत्र दयाराम डाबर निवासी बडी जाम और आदित्य परासर पुत्र राकेश परासर निवासी सुदामा नगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त आडी कार टीएन 23सीई4141, डंडे, लूटी गई सोने की चेन, तीन अंगूठी, मोबाइल, पिस्टल जब्त की।