उज्जैन– केंद्रीय जेल भैरवगढ़ लगातार सुर्खियों में बना रहता है। रविवार सुबह जेल में ड्यूटी के लिए जाते समय एक जेल प्रहरी के पास 10 हजार रुपये मिले हैं। जेल नियमों के तहत जेल के अंदर रुपये लेकर जाना गैरकानूनी है। जेल अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच करवाई जा रही है।
जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि रविवार सुबह जेल में ड्यूटी के लिए प्रहरी जा रहे थे। सभी की अंदर जाने से पहले बाहर चेकिंग की जाती है। जांच में जेल प्रहरी तेजवीर सिंह के पास 10 हजार रुपये नकद मिले हैं। इस पर रुपये जब्त कर उससे पूछताछ की जा रही है।
आशंका है कि रुपये अंदर किसी कैदी को दिए जाने थे। जेल अधीक्षक का कहना है कि विभागीय जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बता दें कि पूर्व में भी जेल के अंदर मादक पदार्थ ले जाते हुए प्रहरियों को पकड़ा गया है। उनके खिलाफ केस भी दर्ज किए गए हैं।