CG ACCIDENT: तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से गर्भवती महिला गंभीर

16

जशपुरनगर– तेज गति से लापरवाहीपूर्वक बाइक चलाते हुए अज्ञात चालक से सड़क किनारे चल रहे गर्भवती महिला को ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके में काफी भीड़ जुट गई। लेकिन दर्द से तड़प रही घायल महिला को अस्पताल ले जाने के बजाय भीड़ मोबाइल में विडियो शूट करने में जुटी रही।

इस बीच जशपुर के एसडीओपी चंद्रशेखर परमा मौके पर पहुंचे और उन्होनें अपने शासकीय वाहन से महिला का उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला के सिर पर चोट आई है।

मामला शहर के रणजीता स्टेडियम चौक में दोपहर पौने 11 बजे की है। घायल महिला बिराज मुनिबाई के पति राधेश्वर ने बताया कि वे जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेलवांटोली का रहने वाला है। शुक्रवार को वह पांच माह की गर्भवती पत्नी के उपचार के सिलसिले में बस से जशपुर पहुंचे थे। कलेक्टर कार्यालय के पास बस से उतर कर वह पत्नी बिराजमुनि और बच्चे के साथ पैदल जिला चिकित्सालय जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें चपेट में ले लिया।

बाइक की ठोकर से बिराजमुनि उछल कर सड़क में गिरकर घायल हो गई। दर्द से तड़प रही बिराजमुनि को अस्पताल पहुंचाने के लिए राधेश्वर गिड़गिड़ाता रहा लेकिन मोबाइल में वीडियों शूट करने में लोगों में से कोई सामने नहीं आया। तमाशबीनों में से कुछ के पास चार पहिया वाहन भी थे।

लेकिन उन्होनें भी आहत महिला को अस्पताल पहुंचाना जरूरी नहीं समझा। मौके पर पहुंचे एसडीओपी परमा ने अपने शासकीय वाहन से महिला को अस्पताल पहुंचाया। एसडीओपी परमा ने जिलेवासियों से अपील किया है कि सड़क दुर्घटना में घायलों की निश्संकोच होकर सहायता करें। इससे सहायता करने वाले को किसी प्रकार की कानूनी समस्या नहीं होती। घायल के सही समय पर अस्पताल पहुंचने से उसकी जान बचने की संभावना बढ़ जाती है।

Join Whatsapp Group