CG BREAKING: शराब के दाम बढ़े, मदिरा प्रेमियों को झटके पे झटका

57

रायपुर– छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों को एक बार फिर झटका लगा है। दरअसल आबकारी विभाग ने एक साल के भीतर दूसरी बार दारू की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि इस बार 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। यानि अब आपको एक क्वार्टर दारू खरीदने के लिए 40 रुपए अधिक देना पड़ेगा। इतना ही नहीं ​बीयर के दाम में भी 30 रुपए बढ़ा दिए गए हैं।

शराब के नए रेट 1 सितंबर 2024 से लागू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने अलग—अलग ब्रांड के शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसमें व्हाइट एंड ब्लू, फ्रंटलाइन, विडंसर, रॉयल पैशन, आपटर डार्क, ऑल सीजन, वाइट रैबिट, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर्स डिलक्स, एसी ब्लैक, डबल ब्लैक के साथ ही जम्मू डिलक्स विस्की शामिल हैं।

Join Whatsapp Group