CG BREAKING: 2 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

27

सुकमा– सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंतावागू नदी के किनारे जंगल और पहाड़ी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कम से कम दो नक्सली मारे गए हैं। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में नक्सली डम्प सामग्री भी बरामद की गई है।

मुठभेड़ का विवरण

23 सितंबर को थाना चिंतलनार और मुकरम कैम्प से जिला बल, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), बस्तर फाइटर, और 206 कोबरा बटालियन की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के तहत ग्राम करकनगुड़ा और आसपास के इलाकों में गश्त के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान पुलिस दल की नक्सलियों की जगरगुंडा एरिया कमेटी और पीएलजीए बटालियन के सदस्यों से चिंतावागू नदी के किनारे मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ रात से सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही, जिसमें दो नक्सलियों के मारे जाने की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई है।

नक्सली शव ले जाने में सफल

मुठभेड़ के दौरान नदी में पानी की अधिकता और नक्सलियों द्वारा लगातार की जा रही फायरिंग के चलते वे अपने मारे गए साथियों के शव ले जाने में सफल हो गए।

बरामद सामग्री और स्थिति

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की सर्चिंग की, जिसमें भारी मात्रा में नक्सली डम्प सामग्री बरामद की गई है। इस सामग्री के विस्तृत विवरण का इंतजार किया जा रहा है।

सुरक्षा बलों की संयुक्त गश्त पार्टी सुरक्षित रूप से अपने कैम्प में वापस लौट आई है।

Join Whatsapp Group