CG BREAKING: मोहल्ले में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, मचा हाहाकार, देर रात किया रेस्क्यू

57

जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा क्रोकोडाइल नगरी कोटमीसोनार के स्टेशन मोहल्ला में रात्रि के समय एक विशालकाय मगरमच्छ घुस गया, जिसकी खबर से लोगों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचित किया। रात्रि ड्यूटी में रहे चौकीदार मनीष गेंदले, परमेश्वर दास, फिरत पटेल ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया और उसे क्रोकोडाइल पार्क में छोड़ दिया।

बताया जाता है कि बारिश के मौसम में कोटमीसोनार के खेतों और सड़कों में मगर दिखाई देते हैं, जबकि सरकार द्वारा क्रोकोडाइल पार्क का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत करोड़ों रुपये से है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह पांच फीट लंबा मगरमच्छ कर्रा नाला बांध से निकलकर स्टेशन मोहल्ले में घुस आया था और बरसात के समय गांव के गलियों-मोहल्लों में मगर दिखने की समस्या बढ़ गई है। क्रोकोडाइल पार्क में अब चार सौ से अधिक मगरमच्छ हैं, जो इस क्षेत्र में विकसित होते जा रहे हैं।

Join Whatsapp Group