CG CRIME : 40.140 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त

19

राजनांदगांव-  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं, भण्डारण व अवैध रूप से मदिरापान कराने वालों एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।

सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम द्वारा डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पीटेपानी रोड के पास राकेश खोब्रागढ़े के कब्जे से महाराष्ट्र राज्य निर्मित देशी दारू फिरकी संत्री 223 नग पाव कुल 40.140 बल्क लीटर अवैध रूप से दो पहिया वाहन पर परिवहन करते हुए जप्त किया गया।

आरोपी राकेश खोब्रागढ़े का आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अजमांनतीय अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक श्री उज्जवल कुमार, आबकारी मुख्य आरक्षक जनार्दन पाण्डे, आबकारी आरक्षक नागेश निषाद शामिल थे।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त करने तथा अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं, भण्डारण एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध मदिरा विक्रय के रोकथाम के लिए होटलों, ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

Join Whatsapp Group