CG CRIME: सुने मकान में लाखों के जेवरात चोरी करने वाले आरोपी एमपी से गिरफ्तार

44

दो सुने मकानो में सोने चांदी के जेवरातों समेत लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार करने में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, दोनों आरोपी लक्जरी वाहन में चोरी की वारदात को अंजाम देने अम्बिकापुर पहुंचे थे।

दरअसल अंबिकापुर क गाधानगर याना दात्र फ नपापारा न रहने वाले देव प्रजापति के द्वारा 24 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कर बताया था की शादी कार्यक्रम में शामिल होने परिवार के साथ अपने गृह ग्राम गए हुए थे वापस आने पर घर का दरवाजा टूटा हुआ था और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था जहां घर में रखे सोने चांदी के जेवरातों के साथ नगदी की चोरी अज्ञात के द्वारा की गई थी.

इसके साथ ही पड़ोस के ही सुनील मिश्रा का घर भी चोरों ने खंगाल दिया था, शिकायत के बाद मामले की जांच की जुटी गांधीनगर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की घटना स्थल सहित शहर भर में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पुलिस वाहन स्वामी के ठिकाने मनेंद्रगढ़ पहुंची जहां पुलिस को पता चला की उक्त वाहन को राजा उर्फ़ सैफ अली को कोतमा जाने हेतु दिया गया था.

इसके बाद सरगुजा पुलिस आरोपी को पकड़ने मध्य प्रदेश कोतमा रवाना हुई और आरोपी राजा उर्फ शैफ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर कोतमा के ही रहने वाले अपने दोस्त साकीर के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया, आरोपियों के द्वारा चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरातों को खाली जमीन में छुपा कर रखना बताया गया आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के जेवरातों को बरामद कर लिया है।

Join Whatsapp Group