धमतरी– पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम सोनेवारा से सरगी के बीच में कच्ची सड़क मार्ग जंगल में कीर्तन निषाद उम्र 28 वर्ष जो की अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
जिसके पास से 10 लीटर वाली 02 जरीकेन में 20 लीटर महुआ शराब किमती 4000/- रूपये रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिकी करने रखें 20 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी कीर्तन निषाद निवासी ग्राम सोनेवारा को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड अपराध क्रमांक 105/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।
उक्त सफलता में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत, प्रआर०गोपाल चंद कोसरे,गोविन्दा धृतलहरे,राकेश साहू,धर्मेन्द सोरी,नवीन टंडन,कीर्तन सोनकर,किशन सोनकर का विशेष योगदान रहा।