CG NEWS: देवेन्द्र यादव ने लोगों को उकसाकर कराई आगजनी, समाज का अपमान भी कियाः दयालदास

43

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कांग्रेस एमएलए देवेन्द्र यादव पर बलौदाबाज़ार आगजनी मामले में देवेन्द्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रायपुर में एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए दयाल दास बघेल ने कहा कि 10 जून को बलौदाबाज़ार की सभा में समाज ने उन्हें मंच पर बैठने नही दिया था। लेकिन सभा के बाद देवेन्द्र यादव ने लोगों को उकसा कर हिंसा और आगजनी कराई।

समाज का अपमान किया

दयाल दास बघेल ने कहा कि देवेन्द्र यादव को बलौदा बाज़ार पुलिस की तरफ से चार चार नोटिश दिया गया लेकिन वे पुछताछ के लिए हाजिर नही हुए। उल्टे जब 17 तारीख को बलौदाबाज़ार पुलिस भिलाई जाकर पुछताछ करने की कोशिश की तो देवेन्द्र यादव ने सतनाम पंथ के पवित्र झंडे को पैरो तले रौंदकर समाज का अपमान किया।

कोयला और शराब घोटाले में आरोपी है देवेन्द्र

मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि विधायक देवेन्द्र यादव पहले से ही कोयला और शराब घोटाले के आरोपी है और उनके खिलाफ जांच जारी है। लेकिन वे बलौदा बाज़ार हिंसा मामले में पुलिस को सहयोग करने के बजाए समाज को बांटने की कोशिश कर रहें है।

सीबाई जांच नही

बलौदाबाज़ार घटना की सीबीआई जांच के सवाल पर मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि जो लोग राज्य में सीबीआई को बैन कर रखे थे वे अब हर मामले में सीबीआई जांच की बात करते हैं। मंत्री ने कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच हो रही है जिसमें सब स्पष्ट हो जाएगा।

Join Whatsapp Group