CG NEWS : असामाजिक तत्वों से बारोंडा गांव की महिलाएं परेशान

17

रायपुर- सफायर ग्रीन्स सोसाइटी के समीप स्थित बारोंडा गांव की लगभग 100 महिला श्रमिकों ने 3 दिसंबर को अपनी सुरक्षा को लेकर विधान सभा थाने में शिकायत दर्ज कराई। ये महिलाएं सफायर ग्रीन्स फेज 1, फेज 2 और विला में घरेलू कामकाज के लिए प्रतिदिन जाती हैं।

असामाजिक तत्वों से परेशान महिलाएं

महिला श्रमिकों का आरोप है कि सफायर ग्रीन्स और बारोंडा गांव के बीच रास्ते में कुछ असामाजिक तत्व शराब के नशे में उनसे दुर्व्यवहार करते हैं। वे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और कई बार महिलाओं के साथ हाथापाई करने की कोशिश करते हैं।

पुलिस कार्रवाई का भरोसा

महिलाओं ने बताया कि इस मामले में कई बार पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आज सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया है। थाने में शिकायत के साथ सभी महिलाओं के हस्ताक्षर और बयान दर्ज किए गए हैं।

स्थानीय निवासियों और प्रशासन से मदद की अपील

इस गंभीर स्थिति पर सफायर ग्रीन्स सोसाइटी के निवासियों ने भी चिंता जताई है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इन महिला श्रमिकों की सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।

पुलिस ने कहा है कि जल्दी ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि महिलाएं सुरक्षित माहौल में काम कर सकें।

Join Whatsapp Group