छत्तीसगढ़ CG NEWS: अब बुजुर्गो को बस में नहीं लगेगा पैसा, उल्लंघन करने पर बस मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई July 13, 2024 41 FacebookTwitterPinterestWhatsApp प्रदेश में 80 बरस से अधिक उम्र के लोगों को बस Bus का किराया नहीं लगेगा। इसका उल्लंघन करने पर बस मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। chhattisgarh जगदलपुर के क्षेत्रीय परिवहन आयुक्त ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।