रायपुर- दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन के मध्य स्थित मोटूमारी स्टेशन में तीसरी लाइन कमीशनिंग हेतु प्री-एनआई व एनआई का कार्य किया जायेगा।
इसके चलते 26 व 30 दिसम्बर व 2 व 6 जनवरी 2025 को कोच्चुवेली से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस तथा 28 दिसम्बर, 1, 4, व 8 जनवरी 2025 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।