CG Police Transfer: कई थानों के बदले प्रभारी, 5 TI और 3 SI समेत 18 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर…

173

धमतरी– धमतरी जिले में पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है। एसपी ने आदेश जारी करते हुए कई थानों के प्रभारियों को बदल दिया है। जारी आदेश के अनुसार, 5 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक और 2 सहायक उप निरीक्षक समेत कुल 18 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय थाना दुगली, नगरी, सायबर सेल और बोराई थाना प्रभारियों को बदला है।

निरीक्षक शोभा मंडावी को दुगली थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं टुमनलाल डडसेना को नगरी थाना प्रभारी, सन्नी दुबे को सायबर सेल, चक्रधर बाग को बोराई थाना प्रभारी और निरीक्षक प्रमोद कुमार अमलतास को रक्षित केंद्र भेजा गया है। वहीं बिरेझर पुलिस चौकी की जिम्मेदारी एसआई चंद्रकांत साहू को दी गई है। एसआई कपिश्वर पुष्पकार को खल्लारी थाना प्रभारी बनाया गया है।

देखें लिस्ट….

Join Whatsapp Group