CG Sub Inspector Recruitment: भर्ती परीक्षा का 8 माह बाद भी नहीं आया परिणाम, उप मुख्यमंत्री से मिले अभ्यर्थी

90

राज्य में सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा के आठ महीने बाद भी परिणाम नहीं आए हैं। इसे लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। पीड़ित अभ्यर्थियों ने रविवार को उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए फिजिकल इंटरव्यू लेने के लिए कोर्ट द्वारा सरकार को दिए गए आदेश का पालन जल्द से जल्द किया जाए।

अभ्यर्थियों ने दावा किया है कि उप मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि भर्ती परीक्षा के नतीजों को लेकर विभाग अपना काम कर रहा है। विभाग को जो भी हाई कोर्ट के निर्देश हैं, उसको विभाग का पालन करेगा।

गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने सब इंस्पेक्टर की प्लाटून कमांडर पद के लिए 370 महिला अभ्यर्थियों की जगह 370 पुरुष अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के लिए चयन के लिए 45 दिन के अंदर आमंत्रित करने और पत्र जारी करके 90 दिन के भीतर चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आदेश दिया है। पिछले आठ महीने में प्रदेश भर के 1300 से ज्यादा लोगों के परिणाम लंबित है।

.

Join Whatsapp Group