रायपुर– दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आदित्यपुर-खड़गपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को आदित्यपुर स्टेशन से जोड़ने का कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा । यह कार्य 16 से 27 सितम्बर तक किया जाएगा। इसके चलते 28 सितम्बर को गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
वहीं ये गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगीं…
27 सितम्बर को आरा से चलने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल- कान्ड्रा जंक्शन –सिनी होकर रवाना होगी ।
28 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सिनी- कान्ड्रा जंक्शन- चांडिल होकर रवाना होगी ।
28 सितम्बर को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर–मिदनापुर-चांडिल-कान्ड्रा जंक्शन–चक्रधरपुर होकर रवाना होगी ।
18 सितम्बर को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चक्रधरपुर-कान्ड्रा जंक्शन–आद्रा–मिदनापुर-खड़गपुर होकर रवाना होगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ :-
28 सितम्बर को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 3.00 घंटे देरी से रवाना होगी ।
27 सितम्बर को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।
संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
29 सितम्बर को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति- सांतरागाछी एक्सप्रेस 02 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
12809 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।