छत्तीसगढ़ में बेटे के सामने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या, नक्सलियों से दो बार मिली थी धमकी

40

बीजापुर- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। अभी हमलावरों का पता नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है कि यह नक्सलियों की हरकत है।

महिला की पहचान जिले के तिम्मापुर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पद्दम के रूप में हुई। अब तक की पुलिस की पड़ताल के मुताबिक, महिला अपने घर पर बेटे के साथ थी। तभी अज्ञात लोग घर में घुसे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। लक्ष्मी को पहले भी धमकी मिली थी।

11 लाख का पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

इस बीच, बीजापुर से ही खबर है कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 11 लाख के इनामी पांच नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इसमें संतू कोड़मे पीएलजीए सदस्य गंगालूर डिवीजन में कंपनी नम्बर 2 के सदस्य के पद पर था।

पायकू पूनेम सीएनएम गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य, गुडडू हपका सीएनएन सदस्य गंगालूर एरिया कमेटी, सोमारू माड़वी नेशनल पार्क एरिया पीएलजीए सदस्य, भीमा कश्यप बरसेपाल कुतुल आरपीसी सदस्य रूप में काम करते रहे।

इन नक्सलियों पर पुलिस पार्टी फायरिंग, सड़क खोदने, आईईडी लगाने, विस्फोट करने, हत्या जैसे विभिन्न साजिशों को अंजाम देने का आरोप है। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें 25-25 हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।

Join Whatsapp Group