छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर संभाग में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

16

रायपुर- मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बस्तर को छोड़कर प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश गतिविधियां कमजोर रहेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण छत्तीसगढ़ स्थित चक्रिय चक्रवात के अगले 24 घंटों विदर्भ से होते हुए पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ने और एक निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है। जिसके असर से अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी जारी रहेगी।

रविवार को सबसे अधिक बारिश दोरनापाल में 110 मिलीमीटर दर्ज की गई। प्रदेश में दिन का पारा सबसे अधिक 34.3 डिग्री सुकमा में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री पेण्ड्रारोड में दर्ज किया गया।

बारिश के मुख्य आंकड़े

दोरनापाल-110, कोंटा-100, पेंड्रा, पेंड्रा रोड-60, जगरगुंडा, रेंगाखार कला-50, कवर्धा-40, दंतेवाड़ा, पिपरिया, बास्तानार-30, गीदम, लोरमी, बीजापुर-20 मिलीमीटर बारिश हुई।

गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना

दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। अगले 2 दिनों के बाद मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। रायपुर सोमवार को गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री और 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

किस जिले में कितना तापमान

जिला- अधिकतम- न्यूनतम

रायपुर – 32.8 – 26.1

बिलासपुर – 32.6 – 26.4

पेंड्रारोड- 30.6- 22.0

अंबिकापुर- 31.2-23.8

जगलपुर – 30.2-23.4

राजनांदगांव- 32.5-25.5

Join Whatsapp Group