मुख्यमंत्री ने विधानसभा में दिया जवाब…शिक्षकों के इतने पद खाली, प्रमोशन पर भी बोले…इन पदों पर भर्ती को लेकर भी दी जानकारी

42

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र दिवंगतों को श्रंद्धाजलि देने के बाद प्रश्नकाल शुरू हुई, प्रश्नकाल में रायपुर के स्कूलों में शिक्षकों की संख्या को लेकर प्रश्न पूछ गया है, प्रश्नों के जवाब देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि रायपुर के स्कूलों में अभी 7939 शिक्षकों के पद हैं, इनमे से 1954 पद खाली है ।

जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए समय सीमा बताना संभव नहीं है, लेकिन पदोन्नति अंतर्गत भरे जाने वाले पदों में पदोन्नति की कार्यवाही की जा रही है । वही कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल पूछा कि ऐसे कितने स्‍कूल हैं जहां अतिरिक्‍त शिक्षक हैं, इस पर सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि अभी यह दे पाना संभव नहीं है।

बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू ने सवाल पूछा कि रायपुर के प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में मानक के आधार पर शिक्षकों के भरे एवं रिक्त पदों की संख्या कितनी है, इसके साथ ही उन्होंने कहा की मेरे क्षेत्र में 90 स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, और ऐसे कई स्कूल भी है जो शिक्षक विहीन है, और ऐसे स्कूल भी है जिनमे सिर्फ दो शिक्षक है, स्कूल सिर्फ दो शिक्षकों के भरोसे चल रहा है।

विधायक मोती लाल साहू ने राज्य सरकार से पूछा कि शासन के द्वारा रिक्त पदों की भर्ती के लिए क्या कदम उठाया जा रहा है, और इन रिक्त पदों पर कब भर्ती की जावेगी ,सीएम साय ने जवाब देते हुए कहा कि छत्‍तीसगढ़ में 21 बच्‍चों के बीच एक शिक्षक है, अभी राज्य में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है, इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।

Join Whatsapp Group