रतलाम– शहर के 24वीं वाहिनी बटालियन के प्रधान आरक्षक राजेश दुबे के साथ बैंक अधिकारी बनकर आनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते हुए बैंक खाते से करीब 5 लाख रुपए की राशि उड़ा ली। प्रधान आरक्षक ने शहर पुलिस थाने पर आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई, पुलिस ने सायबर अपराध के तहत आनलाइन शिकायत दर्ज की है।
शहर थाने से मिली जानकारी अनुसार 24वीं बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश दुबे के बैंक खाते से करीब पांच बार में पांच लाख रुपए निकाले गए। एसआई रघुवीर जोशी ने बताया कि दुबे ने आवेदन में बताया कि मोबाइल उनके बच्चों के पास था, उस दौरान फोन आया सामने से और बैंक अधिकारी बनकर उन्होनें बताया कि उनका कार्ड बंद होने वाला है उसे अपडेट करना है, जिस पर बच्चों ने उनके डेबिड कार्ड का नंबर बताया, सीवीवी पूछा तो वह भी बता दिया।
जिसके बाद तीन बार एक-एक लाख रुपए ओटीपी पूछकर निकाले गए, वहीं एक ट्राजेंक्शन 95 हजार तथा एक ट्रांजेक्शन 98 हजार रुपए का किया गया। इस प्रकार बदमाशों ने आनलाइन फ्राड करते हुए प्रधान आरक्षक के खाते से करीब 5 लाख रुपए की राशि निकाल ली।
आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सायबर सेल को सूचना दी और आनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाल सिंह जादौन ने शहरवासियों से इस तरह से किसी को भी फोन पर कोई भी जानकारी या ओटीपी नहीं देने की सलाह दी है।