संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज आयोजित की जाएगी। देश के अलग-अलग राज्यों के केंद्रों पर परीक्षा होगी। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9.30 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से।
सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा। उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर वाला एक वैध आईडी कार्ड भी लाना होगा। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट आवंटित स्थल पर प्रस्तुत करना होगा।
जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उनको परीक्षा के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसलिए वे यूपीएससी की ओर से निर्धारित एग्जाम गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लें ताकि एग्जाम के दिन आप किसी भी प्रकार की होने वाली कठिनाई से बच सकें।