आचार संहिता में दो लाख 73 हजार शस्त्र जमा, जांच में तीन हजार से अधिक हथियार मिले अवैध

15

भोपाल– लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विस्फोटक पदार्थों की जब्ती की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में अब तक दो लाख 73 हजार 432 लाइसेंसी शस्त्र थानों में जमा करा लिए गए हैं।

प्रदेश में 46 हजार 832 गैर जमानती वारंटों की तामीली भी हो चुकी है। कुल 792 शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा अब तक तीन हजार 344 अवैध हथियार, 934 कार्टिज एवं विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए हैं। साथ ही दो लाख 11 हजार 651 व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

प्रदेश में कुल 312 अंतरराज्यीय नाकों एवं 522 आंतरिक नाकों से कड़ी निगरानी की जा रही है। निर्वाचन निगरानी के मद्देनजर प्रदेश में 691 उड़नदस्ता, 833 सर्विलांस टीम (एसएसटी) एवं 39 क्विक रिसपांस टीम (क्यूआरटी) काम कर रही हैं।

गुना में एक तस्कर गिरफ्तार

गुना में मृगवास थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.150 किग्रा गांजा जब्त किया है। जिसने पूछताछ में अपना नाम श्रीलाल पुत्र भैरूलाल लोधा उम्र 55 साल निवासी ग्राम पीपलखेड़ी थाना मृगवास बताया। तलाशी लेने पर थैले से 1.150 किग्रा गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 23 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बुंदेलसिंह सुनेरिया व टीम की भूमिका रही।

Join Whatsapp Group