ठंड ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड

17

नई दिल्ली- मकर संक्रांति के बाद मौसम करवट लेने लगता १है और ठंड कम होने लगती है लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार मौसम नए पैरामीटर बनाने को तैयार है। जनवरी खत्म होने को है लेकिन दिल्ली की ठंड में कमी देखने को नहीं मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर में आज भी कड़ाके की ठंड है और कई इलाकों में घने कोहरे ने भी अपने पैर पसारे हुए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है। वहीं, आज के लिए घने कोहरे का भी पूर्वानुमान था, जो कई इलाकों में देखा जा रहा है. बुधवार को भी दिल्ली कड़ाके की ठंड की चपेट में रही और अधिकतम तापमान औसत से दो डिग्री नीचे 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी में अब तक 5 कोल्ड डे और 5 कोल्डवेव डे का अनुभव किया गया है, जो पिछले 13 साल में सबसे अधिक है।

Join Whatsapp Group