मोहला- कलेक्टर जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए 20 दिसंबर से 5 जनवरी मतदाता सूची शुद्धिकरण का कार्य किया गया है। 6 जनवरी को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के उपरांत 6 जनवरी से 22 जनवरी तक मतदाता सूची के लिए दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। इस अवधि में मतदाता सूची में नाम काटने, जोड़ने, संशोधन करने जैसा कार्य किया जायेगा। 13 एवं 14 जनवरी को मतदाता सूची संक्षिप्त का पुनारीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस तिथि को सभी महाविद्यालय और हायर सेकेंडरी स्कूल में 18 वर्ष पूर्ण करने जा रहे भावी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जायेगा। 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
कलेक्टर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने जा रहे भावी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु पंजीयन करने का कार्य किया जायेगा। कलेक्टर ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों के लिए बूथलेवल अभिकर्ता की नियुक्ति कर लेवें। जिसके माध्यम से मतदाता सूची का अवलोकन कराकर छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ने, संशोधन करने नाम काटने के कार्य में अपेक्षित सहयोग करें। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे हैं भावी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
उल्लेखनीय है की जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 216137 है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 106449 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 109688 है। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दिप्ती गौते, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर समेत सभी राजनितिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।