कोरबा– कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर अजीत वसंत ने आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनदर्शन में पेंशन, वनाधिकार पट्टा, बकरी पालन, रेत उत्खनन पर कार्यवाही, प्रधानमंत्री आवास की मांग, भूमि संबंधी विवाद का निराकरण, मुआवजा, अतिक्रमण हटाने, ट्राइसाइकल वितरण, सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित आवेदनों को विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया और जांच कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए हैं।
जनदर्शन में कुल 118 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में ट्राइसाइकल संबंधी आवेदन प्राप्त होने पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग की उप संचालक को निर्देशित किया कि दिव्यांगों से प्राप्त ट्राइसाइकल संबंधित सभी आवेदनों का परीक्षण कर पात्रतानुसार सूची बनाएं और आगामी दिवसों में पात्र हितग्राहियों को ट्राइसाइकल का वितरण सुनिश्चित करें।
प्राप्त आवेदनों में ग्राम ढोलपुर में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने, खुशी स्वसहायता समूह बरपाली द्वारा वर्मी कम्पोस्ट की राशि का भुगतान करने, ग्राम पुरेना की घसनीन बाई द्वारा अनुकंपा नौकरी पश्चात् पुत्र द्वारा भरण-पोषण राशि नहीं देने एवं देख-रेख नहीं करने की शिकायत करते हुए पुत्र को नौकरी से निलंबित करने तथा भरण-पोषण की राशि दिलाने की।
जनदर्शन में ग्राम तुमान के भाटापारा में सोन नदी पर पुल निर्माण की मांग, खरमोरा की राजकुमारी द्वारा जमीन अपने नाम पर कराने, ग्राम कोनकोना में डिप्टी रेंजर द्वारा वनभूमि पर अतिक्रमण करने, ग्राम कटोरी नगोई में रेल्वे लाइन में पुलिया निर्माण, चीतापाली के हरिश कुमार द्वारा अनुकंपा नियुक्ति, सेवानिवृत्त श्री मंगलूराम द्वारा वेतन वृद्धि की अंतराल राशि दिलाने की मांग, ग्राम बेहरचुआं करतला में अवैध शराब की भट्ठी संचालित होने और उसका निराकरण करने, दीपका के अभिनंदन सिंह द्वारा नकल नहीं दिए जाने की शिकायत की गई। जनदर्शन में सरपंच-सचिव द्वारा अनियमितता की शिकायत, चैतमा में ही आदिम जाति विभाग की भूमि पर अतिक्रमण होने, प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास गोढ़ी के संबंध में शिकायत, मुड़ापार की वृद्धा नजहत आयना द्वारा प्रताड़ना की शिकायत, ग्राम बगदेवा-अमरपुर के निवासियों द्वारा एसईसीएल अंतर्गत खनन/ब्लास्टिंग रोकने तथा रजिस्ट्री एवं खाता विभाजन पर लगी रोक हटाने के संबंध में आवेदन दिया। जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए ग्रामीणों एवं आम नागरिकों ने आवेदन दिए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर निराकरण के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।