कलेक्टर, एसएसपी ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया, पूछे-प्रश्न

77

रायपुर– जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह आज स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे और उन से बातचीत की और कुछ प्रश्नोत्तरी भी किया। यह मौका था मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान। जब कलेक्टर, एसएसपी ने मंदिरहसौद में स्थित स्वामी आत्मानंद मातृसदन उच्चतर माध्यमिक शाला में बच्चों को पढ़ता देख स्वयं कक्षा में पहुंचे।

उन्होंने उपस्थित शिक्षिका और बच्चों से विषय के बारे में पूछा। बच्चे सोशल स्टडी में ज्योतिबा फूले का पाठ पढ़ रहे थे। तब कलेक्टर, एसएसपी ने बच्चों से ज्योतिबा फूले के बारे में प्रश्न पूछा और कुछ अतिरिक्त जानकारी भी साझा की।

इसके बाद कलेक्टर डाॅ. सिंह को बच्चों ने जीडीपी के बारे में बताया। कलेक्टर ने इससे जुड़े प्रश्न पूछते हुए जीडीपी की विस्तृत व्याख्या की। उन्होंने शिक्षिका से कहा बच्चों को रोचक ढ़ंग से अध्ययन कराएं ताकि वे पाठ्यक्रम की अवधारणा समझते हुए पढ़ाई करें। इससे वे अधिक क्षमता से ग्राहय कर सकेंगे। वे बाहनाकाड़ी प्राथमिक स्कूल में भी बच्चों के बीच पहुंचकर उनका परिचय लिया। बच्चों ने उनका अभिवादन किया, इस पर उनकी सरहाना की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ विश्वदीप भी उपस्थित थे I

Join Whatsapp Group