कूलर बना जानलेवा! पानी डालते समय अचानक लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत

85

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां कूलर में पानी भरते समय करंट लगने से एक 13 साल के छात्र की मौत हो गई. आनन फानन में परिजनों ने बच्चे को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

कूलर में पानी डालते समय अचानक लगा करंट

यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जूना बिलासपुर की है. जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय छात्र कूलर में पानी डाल रहा था, तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गया. परिजन बच्चे को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

बिलासपुर में हाइवा ने मिनी ट्रक को मारी टक्कर

उधर बिलासपुर में 30 श्रद्धालुओं से भरी मिनी ट्रक छोटा हाथी को सामने से आ रही हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी है. टक्कर की वजह से दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे में घायल हुए कुछ लोगों को को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया. इसके अलावा 20 घायल को सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है. यह दुर्घटना रतनपुर-बेलगहना मार्ग पर हुई.

Join Whatsapp Group