छत्तीसगढ़शहररायपुर ठंडा करने वाला AC भी नहीं झेल पाया गर्मी, हो गया ब्लास्ट…. May 29, 2024 71 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रायपुर में भीषण गर्मी के बीच एक घर में एसी फट गया. घटना राजीव नगर स्थित घर की है. तेज आवाज के साथ एसी फटने से लोग बुरी तरह सहम गए. एसी फटने की वजह से आग लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.