उज्जैन– उज्जैन में एक निजी चिकित्सालय में एक बच्चे का जन्म उसकी दादी के डिलेवरी रूम में ही भजन गाते हुए हुआ। डिलेवरी करने वाली टीम को भी इस दौरान सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति हुई। भजन गाते हुए डिलेवरी रूम का वीडियो भी बनाया गया। मामला 27 मार्च का है। वीडियो अब सामने आया है। एक निजी चिकित्सालय में गायिका प्रीति दीक्षित की बहू उपासना की डिलेवरी होना थी।
प्रीति दीक्षित ने बहू की स्थिति देखकर डिलेवरी रूम में ही बच्चे के जन्म के समय भजन गाने की अनुमति मांगी। जिसे अस्पताल टीम ने मान लिया। सर्जन डॉ. जया मिश्रा ने बताया कि प्रीति दीक्षित स्वयं एक अच्छी गायिका हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बच्चे की डिलेवरी के समय किसी ने भजन गाए हो।
टीम सदस्यों का कहना है कि इससे सभी टीम सदस्यों को सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति हुई। जन्म के समय बच्चे का जन्म हुआ। दादी को भी भजन के दौरान पोता मिलने पर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। प्रीति दीक्षित के बेटे ने 7 वर्ष पहले इसी दिन आत्महत्या कर ली थी, जिस दिन पोते ने जन्म लिया।