डॉक्टरों ने महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के बाद हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, कल देंगे सामूहिक अवकाश

17

जांजगीर जिला के पामगढ़ में शुक्रवार को कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के बाद हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी सहित सभी स्टाफ ने इस घटना का विरोध किया है| साथ ही आईएमए के देशव्यापी आंदोलन का समर्थन करते हुए शनिवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे|

पामगढ़ के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सौरभ यादव और डॉ हेमंत लहरे के नेतृत्व में सभी स्टाफ ने आज पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस घटना का विरोध किया| इसके बाद सभी ने स्वास्थ्य केंद्र के सामने घटना का विरोध करते हुए डॉक्टर की तश्वीर के सामने कैंडल जलाया|

इस दौरान सभी ने IMA के देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संगठन के बैनर तले 17 अगस्त एक दिन शनिवार को सामूहिक अवकाश की घोषणा की |

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ के समस्त अधिकारी कर्मचारी शनिवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे| शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में ओपीडी सेवा बंद रहेगी केवल आपातकालीन सुविधा ही चालू रहेगी|

Join Whatsapp Group