शराब पीकर स्‍कूल पहुंचने वाला नशेड़ी शिक्षक निलंबित, छात्रों ने वीडियो बनाकर किया था वायरल

30

जबलपुर– शराब के नशे धुत्त होकर स्कूल जाने वाले शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। मामला कुंडम विकासखंड के जमुनिया शासकीय प्राथमिक शाला का है। स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक राजेंद्र प्रसाद नेताम प्रतिदिन शराब के नशे में स्कूल आता था। शिक्षक की करतूत से बच्चे परेशान रहते थे। कई बार प्राचार्य और शिक्षा विभाग तक शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शिकायत पहुंचाई। जब कार्रवाई नहीं हुई तो बच्चों ने नशे में स्कूल पहुंचकर लोटपोट होने वाले शिक्षक का मोबाइल पर वीडियो बनाया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

प्रसारित वीडियो कलेक्टर दीपक सक्सेना तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल उसे संज्ञान में ले लिया और जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी को मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। डीइओ ने स्कूल से संबंधित संकुल प्राचार्य से प्रसारित वीडियो की सत्यता की जानकारी मांगी। प्रसारित वीडियो में नजर आने वाले शिक्षक की राजेंद्र नेताम के रूप में पहचान और जमुनिया स्कूल की घटना की पुष्टि के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई का कदम उठाया।

शिक्षक को किया निलंबित

सहायक शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद नेताम को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में सहायक शिक्षक को निलंबन काल के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुंडम से संबद्ध किया।

Join Whatsapp Group