बिल वसूली के लिए गई बिजली टीम पर कुल्हाड़ी से हमले का प्रयास, भागकर जान बचाई कर्मियों ने

111

मुरैना– बकायदार बिजली उपभोक्ताओं से बिल की राशि वसूलने गए बिजली कर्मचारियों की जान पर बन गई। डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने बिजली टीम पर कुल्हाड़ी लेकर हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, बिजलीकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। शनिवार की दोपहर यह वारदात अंबाह के लंगडया गांव में हुई।

गौरतलब है, कि बिजली कंपनी का मुरैना जिले के ढाई लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं पर 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है। इसे वसूलने के लिए बिजली कंपनी की टीम गांव-गांव जा रही है। बकायदारों को नोटिस देने से लेकर उनके बिजली कनेक्शन काटने तक की कार्रवाई हो रही है।

इसी क्रम में बिजली कंपनी की एक टीम अंबाह ब्लाक के थरा वितरण केंद्र से जुड़े लंगडया गांव में पहुंची। इस गांव के भारत सिंह पुत्र गोविंद सिंह गुर्जर पर 1 लाख 22 हजार 409 रुपये, बाबूराम पुत्र कृपा राम पर 1 लाख 86 हजार 535 रुपये की राशि बकाया है।

बिजली कंपनी के जेई विक्रांत ध्रुवे के साथ गई टीम इन दोनों उपभोक्ताओं को नोटिस देकर बिल जमा करने की समझाइश देते हुए कनेक्शन काटने की चेतावनी दे रही थी। इसी दौरान दो-तीन युवक झगड़े पर उतारू हो गए। इनमें से कुछ पर डंडे व एक पर कुल्हाड़ी थी।

कुल्हाड़ी से एक युवक ने बिजलीकर्मी पर हमला करने का प्रयास किया, जिसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। जेई विक्रांत ध्रुवे ने बताया, कि इस मामले की शिकायत वरिष्ठ अफसरों से की है, वहां से निर्देश मिलते ही थाने में इसकी शिकायत दर्ज की जाएगी।

Join Whatsapp Group