रोजगार सहायक और सचिव की कार्यशैली को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में हुई शिकायत…

37

कोरबा :- गरीबों के हक में डाका डालने वाले रोजगार सहायक और पंचायत सचिव की ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की गई है और कार्यवाही करने की मांग की गई है!

पूरा मामला जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत चचिया के आश्रित गाँव चीताबुड़ा की है ग्रामीणों की माने तो रोजगार सहायक रविशंकर झारिया और सचिव मोती लाल निषाद के द्वारा जो ग्रामीणों के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास आबंटित हुआ है!

आवास बनाने के नाम पर स्वीकृत राशि को निकाल कर ले लिए हैं और हितग्राहियों के आवास को नहीं बना रहे हैं और हितग्राहियों के द्वारा बनाने के लिए बोलने पर गोलमोल जवाब दिया जा रहा है और बनाने के लिए आनाकानी कर रहे हैं!

रोजगार सहायक और सचिव दूसरे गाँव तौलीपाली में रहते हैं और कभी कभार ही उनके गाँव आते हैं और ग्रामीणों को सरकार की किसी भी योजनाओं की जानकारी उनके द्वारा नहीं दिया जाता हैं और जानकारी के अभाव में ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ नहीं पा रहा है रोजगार सहायक और सचिव की अपने काम में लापरवाही के कारण ग्रामीणों को शासन के द्वारा क्रियान्वित योजना से वंचित हो रहें हैं!

Join Whatsapp Group