पनिहार के मंदिर में घुसकर प्रतिमाएं तोड़ी, गांव में तनाव, फोर्स तैनात

63

ग्वालियर– पनिहार में एक मंदिर में घुसकर बीती रात प्रतिमाएं तोड़ दी गई। प्रतिमाएं तोड़ने के साथ ही मंदिर के अलग-अलग हिस्सों में भी तोड़फोड़ की। सुबह जब गांव वालों ने देखा तो हंगामा हो गया। गांव में दो थानों की फोर्स लगाई गई है। गांव वालों का कहना है- यह हरकत करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और इन पर एफआइआर दर्ज की जाए।

पनिहार गांव में मंदिर है। मंदिर में सीताराम सहित अन्य भगवान की प्रतिमाएं विराजित हैं। मंदिर में रात को आरती हुई। इसके बाद मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया गया। सुबह 5 बजे से लोग मंदिर पहुंचने लगते हैं। गांव के कुछ लोग शनिवार सुबह करीब 5 बजे मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो प्रतिमाएं खंडित थी।

प्रतिमाओं के साथ तोड़फोड़ की गई थी। सीताराम प्रतिमा के हाथ तोड़कर वहीं फेंक दिए गए। इसके अलावा भी अन्य भगवान की प्रतिमा व मंदिर के अलग-अलग हिस्सों में तोड़फोड़ कर दी गई। गांव के लोग इकठ्ठे हो गए। फिर यहां हंगामा हो गया। कुछ ही देर में पनिहार थाने की फोर्स यहां पहुंची।

पनिहार थाना पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह हरकत करने वाले सिरफिरे चिन्हित नहीं हाे सके हैं। पनिहार थाना प्रभारी अभिनव शर्मा ने बताया कि इस मामले में एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।

चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह की हरकत पहले भी हो चुकी हैं। अब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। इसके लिए माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Join Whatsapp Group