बैंकिंग सुविधा के विस्तार में बैंक सखियां निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका

25

अंबिकापुर– कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपन के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जिले की चिन्हांकित बसाहटों में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों को केन्द्रीय वित्तीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

जिले के 07 विकासखण्डों में किओस्क बैंक सखी द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना के अब तक 777 बचत खाते खोले गये एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 1440 पंजीयन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 1065 पंजीयन और अटल पेंशन योजना के तहत 36 पंजीयन किये गये।

प्रधानमंत्री जनधन योजना के उदयपुर विकासखण्ड अंतर्गत 150 बचत खाते, अम्बिकापुर विकासखण्ड में 208 बचत खाते, बतौली विकासखण्ड में 48 बचत खाते, लुण्ड्रा विकासखण्ड में 158 बचत खाते, सीतापुर विकासखण्ड में 17 बचत खाते, मैनपाट विकासखण्ड में 111 और लखनपुर विकासखण्ड अंतर्गत प्रधानमंत्री जनधन योजना के 76 बचत खाते खोले गये।

इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के उदयपुर में 227 पंजीयन, अम्बिकापुर में 257 पंजीयन, बतौली में 274 पंजीयन, लुण्ड्रा में 269 पंजीयन, सीतापुर में 70 पंजीयन, मैनपाट में 197 पंजीयन और लखनपुर में 146 पंजीयन किए गए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के उदयपुर में 67 पंजीयन, अम्बिकापुर में 148 पंजीयन, बतौली में 307 पंजीयन, लुण्ड्रा में 194 पंजीयन, सीतापुर में 84 पंजीयन, मैनपाट में 169 पंजीयन और लखनपुर में 96 पंजीयन किए गए हैं। बैंक सखियों के द्वारा शिविर के माध्यम से एवं डोर टू डोर जाकर खाते खोले जा रहे हैं। विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए चयनित ग्राम अंतर्गत सभी विकासखण्डों में 10 जनवरी 2024 तक यह शिविर आयोजित किये जाएगें।

Join Whatsapp Group