नौकरी का फर्जी लेटर दिखाया… शादी के लिए राजी हो गई युवती, एक्‍सीडेंट का कहकर खाते में डलवा लिए साढ़े चार लाख रुपये

29

इंटरनेट पर फर्जी जानकारी के साथ युवती से ठगी करने वाले आरोपित युवक को लखनऊ पुलिस ने जबलपुर में गिरफ्तार किया है। आरोपित ने युवती को विवाह से जुड़ी ऑनलाइन वेबसाइट पर खुद को रक्षा मंत्रालय में नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर अपलोड कर गुमराह किया। युवती लेटर देखकर प्रभावित हुई और युवक से विवाह के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

कुछ दिन बाद युवक ने युवती से फोन पर एक्सीडेंट होने की बात कहकर 4.61 लाख रुपये खाते में डलवा लिए। इसके बाद युवती से बातचीत नहीं हुई। युवती ने इस मामले में लखनऊ में मामला दर्ज करवाया। मड़ियांव की रहने वाली युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के सर्विलांस के जरिए मोबाइल लोकेशन पता लगाई।

युवक लवली इन होटल के आसपास की लोकेशन जबलपुर में मिला। लखनऊ पुलिस ने जबलपुर में होटल के आसपास आरोपित युवक का फोटो दिखाकर पूछताछ की। पुलिस को होटल में ही आरोपित नितिन पाल मिला। उसने बताया कि वह रायसेन के थाना सुल्तानपुर का रहने वाला है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज राज के अनुसार लवली होटल से जानकारी लेने पर पता चला कि बीते शुक्रवार को लखनऊ पुलिस होटल आई और एक युवक को गिरफ्तार करके ले गई है। लखनऊ पुलिस ने जबलपुर पुलिस को अपनी आमद की कोई सूचना नहीं दी थी.

ना ही होटल संचालक ने इस संदर्भ में कोई जानकारी दी । पुलिस ने अब होटल संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा है। थाना प्रभारी ने बताया कि होटल संचालक को इस तरह की सूचना संबंधित थाने को देनी चाहिए थी। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।

Join Whatsapp Group