मशहूर बिल्डर ने गोली मारकर आत्महत्या की

126

रांची-  रांची के जाने माने बिल्डर नीरज सहाय ने गुरुवार सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी। हिनू निलासी नीरज सहाय की गिनती शहर के प्रमुख बिल्डरों में होती थी। उन्होंने अपने घर में कमरे का दरवाजा बंद कर खुद को गोली मारी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। परिजनों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि कारोबार में नुकसान की वजह से वह तनाव में थे। डोरंडा थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

 

Join Whatsapp Group