उमरिया– बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत पनपथा बफर रेंज के ग्राम बगदरा के खेत में बने एक कुएं में बीती रात एक तेंदुआ गिर गया। कुएं में तेदुंए के गिर जाने की जानकारी सुबह ग्रामीणों को लगी। इसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। बताया गया है कि जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन तेंदुए को कुएं से निकालना आसान नहीं था। तेंदुए को बचाव के लिए जितना प्रयास किया जा रहा था वह डर के कारण उतना ही घबराकर उससे दूर होता जा रहा था।
रेस्क्यू टीम ने पहले एक खटिया को दोनों तरफ से रस्सी बांधकर झूले की तरह कुएं के अंदर लटकाया। पर तेंदुआ खटिया पर चढ़ने की जगह घबराहट में उससे दूर होता रहा। काफी प्रयास के बाद भी तेंदुआ झूले की तरह लटकाई गई खटिया पर सवार नहीं हुआ। वह कुएं के अंदर एक बल्ली पर बैठा रहा।
इसके बाद रेस्क्यू टीम ने एक सीढ़ी को रस्सी बांधकर कुएं के अंदर लटकाया। सीढ़ी को लटकाने के बाद कुछ उम्मीद जागी कि तेंदुआ उस पर चढता हुआ कुएं से बाहर आ जाएगा। सीढ़ी लटकाने के बाद वन विभाग की टीम बाकी के के लोगों को वहां से लेकर एक तरफ हट गई, लेकिन तेंदुआ बाहर नहीं निकला।
उमरिया जिले में तेंदुए को कुएं से बाहर निकालने के लिए इसी तरह के प्रयास होते रहे और काफी देर बाद आखिरकार उसे बाहर निकालने में वन विभाग की टीम को साफलता मिल ही गईं लगभग तीन से चार घंटे की कोशिश के बाद आखिरकार तेंदुए को बाहर निकाला जा सका।
इसके बाद उसे जंगल की तरफ हांक दिया गया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा का कहना है कि संभवत: रात के समय तेंदुआ किसी मवेशी का पीछा कर रहा होगा और इसी दौरान वह कुएं में गिर गया होगा। तेंदुए के शरीर में कहीं भी कोई चोट नहीं लगी है।