मातृ दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा देने पर होगा काम

34

मातृ दिवस के अवसर पर मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट-भारतवर्ष के ट्रस्टी सद् गृहस्थ संत श्री संकर्षण महाराज जी की प्रेरणा से मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट-भारतवर्ष की बिलासपुर शाखा द्वारा स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य, एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श शिविर 12 मई 2024 रविवार को क्रांति नगर, हनुमान मंदिर प्रांगण में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित है।

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार उत्तराखण्ड से प्रशिक्षित छत्तीसगढ़ प्रान्त के ख्यातिलब्ध सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ, नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा देंगे अपनी चिकित्सकीय सेवायें।मातृ दिवस के अवसर पर मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट-भारतवर्ष के ट्रस्टी सद् गृहस्थ संत श्री संकर्षण महाराज जी की प्रेरणा से मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट-भारतवर्ष की बिलासपुर शाखा द्वारा स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य, एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श शिविर 12 मई 2024 रविवार को क्रांति नगर, हनुमान मंदिर प्रांगण में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया गया है।

इस विषय मे मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट-भारतवर्ष की बिलासपुर शाखा प्रभारी श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता ने बताया की मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट-भारतवर्ष की स्थापना ट्रस्ट के ट्रस्टी सद् गृहस्थ संत श्री संकर्षण महाराज जी ने की, जिसका प्रधान कार्यालय नैनी प्रयागराज में है। जिसके सेवा प्रकल्पों में नि:शक्त जनों की सेवा, निर्धन कन्या विवाह कराना तथा उनमें सहयोग करना एवं मातृ शक्ति का सम्मान तथा सेवा करना मुख्य रूप से हैं।

इसी तारतम्य में मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट-भारतवर्ष की बिलासपुर शाखा द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य, एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श शिविर 12 मई 2024 रविवार को क्रांति नगर, हनुमान मंदिर प्रांगण में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें हजारों रोगियों की चिकित्सा का प्रत्यक्ष प्रायोगिक 15 वर्षों से अधिक का चिकित्सकीय अनुभव रखने वाले, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार उत्तराखण्ड से प्रशिक्षित छत्तीसगढ़ प्रान्त के ख्यातिलब्ध सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ, नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें देंगे।

जो कैंसर, मधुमेह, थायरायड, ब्लडप्रेशर, श्वास, टी.बी.,लकवा, साइटिका, गठियावात, पथरी, पीलिया, मस्तिष्कगत रोग माइग्रेन, डिप्रेशन, अनिद्रा, अम्लपित्त, गैस, दुर्बलता, बन्ध्यत्व (स्त्री-पुरुष), श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर, हृदय रोग, चर्मरोग, सोरायसिस, एक्जिमा, शीतपित्त आदि स्त्री, पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों का त्रिविध प्रकार से स्वास्थ्य परीक्षण कर संबंधित रोग के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परामर्श के साथ साथ उनके लिये उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी देंगे।

साथ ही रोगियों को उनके लिये उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी व्यक्तिगतरूप से परामर्श देने के साथ साथ उनके लिये लाभकारी दिनचर्या-ऋतुचर्या, आहार-विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श देंगे। मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट-भारतवर्ष की बिलासपुर शाखा प्रभारी श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता ने मां कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट-भारतवर्ष की बिलासपुर शाखा द्वारा आयोजित इस विशेष निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श शिविर का अंचलवासियों से अधिक से अधिक संख्या मे लाभ उठाने की अपील की है। शिविर का लाभ उठाने हेतु, पंजीयन कराने एवं अन्य जानकारी हेतु मो.नंबर 9893363300 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो ।

Join Whatsapp Group