युवती ने जान देने से पहले नोट में लिखा … मैं अपने को खत्म कर रही हूं ताकि माेनू को सजा और मुझे न्याय मिले

59

जबलपुर- ‘मैं मोनू उर्फ राेहित रैकवार से बहुत प्यार करती थी, लेकिन वह 14 वर्ष से मुझे धोखा दे रहा था। अन्य युवतियों के साथ संपर्क में था। सच्चाई पता चलने पर मैंने उससे दूरिया बनाना चाहा। मेरी शादी तय हुई। वह मेरी शादी नहीं होने देने की धमकी दे रहा था। बातचीत के लिए 24 नवंबर को सुकुन होटल बुलाया। होटल में मेरे साथ दुष्कर्म किया। मैं अब और प्रताड़ना नहीं झेल सकती। मैं अपने को खत्म कर रही हूं ताकि माेनू का सजा और मुझे न्याय मिल सके।

यह अंश लार्डगंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवती के सुसाइड नोट का है। प्रेमी के धोखे से विचलित और प्रताड़ना से तंग आकर उसे बुधवार को मौत हो गले लगा लिया। अपने घर में फंदे पर झूल गई। मौके पर मिले सुसाइड नोट को पढ़कर स्वजन और स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप गया।

कथित प्रेमी शिव नगर निवासी मोनू उर्फ रोहित पर कार्रवाई की मांग

स्वजन और स्थानीय लोगों ने यादव कालोनी पुलिस चौकी का घेराव किया।

कथित प्रेमी शिव नगर निवासी मोनू उर्फ रोहित पर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस बोली- सुसाइड नोट जब्त के बाद उचित वैधानिक कार्रवाई करेंगे।

पहले आसपास रहते थे, तब से जान-पहचान

युवती अपने पिता के साथ रानीताल के पास रहती थी। उसकी मां का देहांत हो चुका है। तीन बहनों में मृतका सबसे छोटी थी। सुसाइड नोट में उसने जिस युवक मोनू का उल्लेख किया वह पूर्व में युवती के पड़ोस में अपने मां और भाई के साथ रहता था। तब से मोनू की युवती से जान-पहचान थी।

सुसाइड नोट में युवती विवाह तय होने की बात कही

लगभग तीन वर्ष पूर्व मोनू का परिवार शिव नगर में रहने गया था। सुसाइड नोट में युवती विवाह तय होने की बात कही है। इसका पता लगने पर युवक द्वारा धमकाने और विवाह ना होने देने के लिए धमकाने और प्रताड़ित करने का उल्लेख किया है।

कथित प्रेमी का 10 दिन बाद विवाह

पुलिस आरंभिक विवेचना पता चला है कि मृतका जिस युवक को अपना प्रेमी बता रही है, उसका विवाह तय हो चुका था। 10 दिन बाद युवक का विवाह किसी अन्य युवती से होने की बात सामने आयी है। इसको लेकर भी दोनों के बीच में तनाव था।

सुसाइड नोट में कथित प्रेमी के चरित्र पर गंभीर आरोप

आत्महत्या से पूर्व युवती ने इंटरनेट मीडिया पर अपने कथित प्रेमी का छायाचित्र अपलोड किया। उसके साथ ही प्यार में मिले धोखे की जानकारी साझा की। सुसाइड नोट में कथित प्रेमी के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Join Whatsapp Group