अगर आप सरकार नौकरी करना चाहते हैं और इसका इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. युवाओं के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने 200 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए अब आवेदन के केवल 2 दिन बचे हैं. सबसे बड़े बात की इसमें अभ्यर्थियों का चयन बिना पेपर यानी केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इसके लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाना होगा. यहां वो 22 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद इंटरव्यू 23 और 24 मई को हैदराबाद में आयोजित होगा.
योग्यता और सैलरी
उम्मीदवारों को NCVT से मान्यता प्राप्त किसी भी ITI से संबंधित ट्रेड में पास होना चाहिए. यानी उनके पास सर्टिफिकेट होना चाहिए. आवेदक की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. इससे अधिक उम्र वालों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इन्हें मानदेय अप्रेंटिस एक्ट के तहत दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
यहां एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा
फॉर्म ओपन होने पर इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें
इसके बाद आपसे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने कहा जाएगा.
सारे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट ले लें
वॉक-इन सत्यापन के लिए दस्तावेज
1- आधार कार्ड
2- एसएससी/10वीं का अंक प्रमाण पत्र
3- 11वीं का अंक प्रमाण पत्र
4- जन्म प्रमाण पत्र
5- आरक्षण/समुदाय/जाति प्रमाण पत्र
जमा करने के लिए दस्तावेज
1- उपरोक्त सभी प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी/जेरोक्स कॉपी
2- अप्रेंटिसशिप पोर्टल से अप्रेंटिस पंजीकरण कॉपी
3- दो पासपोर्ट फोटो
इन पदों के लिए इंटरव्यू
मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एसी, टर्नर, ड्राफ्ट्समैन- सिविल और वेल्डर के पदों के लिए आवेदन बचे हैं. इनका इंटरव्यू 22 मई को हैदराबाद में होगा. इसके लिए आवेदकों को ऑडिटोरियम, डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के पीछे, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एवियॉनिक्स डिविजन, बालानगर, हैदराबाद पहुंचना होगा.