ग्वालियर से दो मार्च को अयोध्या के लिए रवाना होगी आस्था ट्रेन

51

ग्वालियर– शहर के रामभक्तों को रेलवे की ओर से विशेष सौगात मिली है। झांसी स्टेशन के बाद अब ग्वालियर से भी अयोध्या के लिए विशेष आस्था ट्रेन का संचालन किया गया जाएगा। यह ट्रेन आगामी दो मार्च को ग्वालियर से अयोध्या के लिए रवाना होगी।

यह ट्रेन ग्वालियर से इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। ट्रेन में जल्द ही आनलाइन आरक्षण शुरू होंगे। ट्रेन दो मार्च को ग्वालियर से शाम सात बजे अयोध्या के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी। वहीं अयोध्या से चार मार्च को रात नौ बजकर 20 मिनट पर ग्वालियर के लिए रवाना होगी। ट्रेन दूसरे दिन दोपहर तीन बजे ग्वालियर आएगी।

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद रेलवे बोर्ड ने देश के कोने-कोने से अयोध्या धाम तक आस्था एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेन को चलाने की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) को दी गई है। श्रद्धालुओं की मांग पर ट्रेन की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। आस्था स्पेशल ट्रेन में श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें ब्रेकफास्ट व खाने की भी सुविधा रहेगी।

Join Whatsapp Group