रायपुर– प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान चालीसा महापाठ और पंडित विजय शंकर मेहता का व्याख्यान रामनवमीं पर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स मैदान, बूढ़ापारा में रखा गया है। महापाठ के प्रचार प्रसार के लिए 15 अप्रैल को एक भव्य शोभायात्रा बूढ़ेश्वर मंदिर चौक से शाम पांच बजे निकाली जाएगी।
हनुमान महापाठ समिति के रायपुर शहर के संयोजक विजय अग्रवाल समेत शिवनारायण मूंधड़ा, मोहन पवार, मुकेश शाह, योगी अग्रवाल, प्रचार प्रसार प्रभारी अमित डोये व शोभायात्रा प्रभारी दिलीप गंगवानी ने बताया कि इस यात्रा में हनुमान जी की मूर्ति के साथ एक सुसज्जित रथ होगा। साथ ही एक निश्चित ड्रेस कोड में हनुमान भक्त दोपहिया वाहनों में रहेंगे। केसरिया धर्म ध्वजा धारण किए भक्त पूरे रास्ते हनुमान जी का जयकारा लगाते चलेंगे। शोभायात्रा बूढ़ेश्वर चौक स्थित हनुमान मन्दिर से पुरानी बस्ती पुलिस थाना,कंकाली तालाब, तात्यापारा चौक, जवाहर नगर, रामसागर पारा होते हुए राठौड़ चौक के हनुमान मंदिर में विसर्जित होगी। रास्ते में जगह-जगह शोभायात्रा का विभिन्न धार्मिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा आरती उतारकर, पुष्प वर्षा कर और हनुमान भक्तों के लिए ठंडे पेयजल, मिठाई आदि की व्यवस्था की जाएगी।
रामनवमीं पर 17 अप्रैल को प्रतिवर्षानुसार समिति द्वारा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स मैदान, बूढ़ापारा में सामूहिक हनुमान चालीसा महापाठ ठीक सात बजे होगा। इसके पश्चात प्रसिद्ध जीवन प्रबंधन गुरू पंडित विजय शंकर मेहता का “श्री हनुमान जी की आठ छलांगों” का महत्व बताते हुए उस पर अनूठा व्याख्यान होगा।