मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भारत बंद के दौरान हिंसक प्रदर्शन का मामला सामने आया. प्रदर्शनकारियों ने बाजार में कुछ दुकानों में जबरन घुसने की कोशिश की और पुलिस को भी नहीं छोड़ा. पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
पुलिस ने किया था बल का प्रयोग
जिला एसपी ऑफिस के सामने हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए जमकर लाठी डंडे चलाए. प्रदर्शनकारियों को किसी तरह वहां से हटाया गया. एसपी की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के द्वारा प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया गया. बता दें कि छतरपुर में भारत बंद का समर्थन करने वालों ने ज़बरदस्ती बाजार में दुकानें बंद कराते हुए दुकानों में तोड़फोड़ की थी. नेशनल हाईवे पर जाम लगाया जिसके बाद एसपी ने मोर्चा संभालते हुए प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग करते हुए उन्हें तितर-बितर किया.
आंशिक दिखा बंद का असर
जहां एक तरफ छतरपुर में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं जिले के कई हिस्सों में शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शनकारियों ने एससी-एसटी ऐक्ट को लेकर प्रदर्शन किया. बल्कि, कुछ जिलों में प्रदर्शन का असर बिलकुल शांत देखने को मिला, जहां लोगों ने शांतिपूर्ण अंदाज से अपनी मांग को सरकार के सामने रखा.