सब्जियों के नीचे छिपाकर ला रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ा, ऐसे मिली सफलता?

37

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से शराब तस्करी की बड़ी खबर सामने आई है. बैतूल जिले की भैंसदेही थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध देशी विदेशी शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा है. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने भैंसदेही शिव मंदिर के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोका. ट्रक चालक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया.

तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक में सब्जी की कैरेट के नीचे छिपाकर रखी गई 107 पेटी देशी विदेशी शराब मिली. पकड़ी गई शराब की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक और अवैध शराब को जब्त कर लिया है. फरार चालक की तलाश जारी है.

जानें पूरा मामला?

दरअसल, बैतूल जिले की भैंसदेही थाना पुलिस ने आईसर ट्रक में भारी मात्रा में अवैध देशी-विदेशी शराब की तस्करी पकड़ी है. ट्रक में सब्जी की कैरेट के नीचे छिपाकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने आइसर ट्रक से 107 पेटी देशी-विदेशी शराब बरामद की है. बता दें कि पुलिस को देख चालक ट्रक छोड़कर भाग गया था. भैंसदेही पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैतूल से एक आइसर ट्रक में अवैध शराब भैंसदेही आ रही है.

सूचना मिलने पर पुलिस ने भैंसदेही शिव मंदिर के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोका, इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है. पकड़ी गई 107 पेटी शराब की बाजार कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां ले जाई जा रही थी.

 

 

Join Whatsapp Group