भीषण हादसा : हाईटेंशन लाइन टूटकर यात्रियों से भरी बस पर गिरी, 10 लोगों की मौत

48

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक यात्रियों से भरी बस के ऊपर हाईटेंशन लाइन गिरने से बड़ा हादसा हो गया. एचटी लाइन गिरते हुए बस में भयानक आग लग गई. आग लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई. थोड़ी देर में बस धू-धू कर जलने लगी.

इस हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. हादसे में मरने वालों की संख्या अभी और भी इजाफा हो सकता है.

यह घटना गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास की बताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटने के निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार जिस बस में हादसा हुआ, उसमें सभी बाराती सवार थे. हालांकि बस कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बस से एक बच्ची को बचाया गया है. बच्ची की मां ने बताया कि बस मऊ के खिरिया से दुल्हन पक्ष को लेकर जा रही थी. बस में करीब 50 लोग सवार थे. डीआईजी वाराणसी ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है.

Join Whatsapp Group