
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सब्जी बनाने को लेकर हुये विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में आरोपी घर पहुंचा और पत्नी को मुर्गा बनाने की जिद्द करने लगा। पत्नी ने जब सब्जी बनाने से मना किया तो आरोपी विवाद करने लगा। इतना ही नहीं जलती लकड़ी से पत्नी की बेदम पिटाई कर दी। इस घटना में महिला की मौत हो गई।