जांजगीर– रविवार को पंचराम और उनके परिवार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि छोटे से ऋण के कारण पंचराम और उसका परिवार क्यों आत्महत्या करेगा।
ये दु:खद घटना दर्शाती है कि पंचराम और उसका परिवार किस हद तक प्रताडि़त होगा। लोगों से मुझे जानकारी मिली है कि यहां सूदखोरों का जाल बिछा है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग हुई है। इसकी जांच कराई जाएगी और नाम सामने आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मैनें अभी तक यह नहीं देखा कि पुलिस की जांच कहां तक पहुंची। पर उस पर हम नजर रखेंगे और जो भी दोषी सामने आएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह अत्यंत दुखद घटना है। इसे रोकने के प्रयास किए जाएंगे।
बोंगापारा स्थित मकान पर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि डॉ. चरणदास महंत शोक संतप्त परिवार को श्रद्धांजलि देने उनके बोंगापार स्थित आवास पर पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों को सात्वनां दी।
इस अवसर पर विधायक ब्यास कश्यप, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार , नपा अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, दिनेश शर्मा, गुलजार सिंह, मदनलाल अग्रवाल, प्रिंस शर्मा, राजेश अग्रवाल, विवेक सिसोदिया , रफीक सिद्दिकी सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।