भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कल 7 अगस्त बुधवार को खेला जाएगा, यह मैच प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में होगा, दोपहर 2:30 बजे से मैच खेला जायेगा। पहले दो मैच में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से आहत भारतीय क्रिकेट टीम के पास सीरीज बचाने का यह आखिरी मौका है।
बता दें कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ आखरी बार वनडे सीरीज में हार का सामना 1997 में करना पड़ा था। अर्जुन रणतुंगा की अगुवाई वाली टीम ने तब सचिन तेंदुलकर की भारतीय टीम को तीनों मैच में हराया था। भारत और श्रीलंका के बीच तब से 11 वनडे सीरीज हो चुकी है और इन सभी में भारतीय टीम विजयी रही।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मो. सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
श्रीलंका की टीम: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुष्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय , दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो ।
पिच रिपोर्ट
प्रेमदासा की पिच पर स्पिनरों को बहुत ज्यादा मदद मिलती है। हालांकि, पारी की शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों प्रभावी हो सकते हैं। पिछले 5 सालों में इस मैदान पर 82% टीमों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे में 18 विकेटों में से 13 विकेट स्पिनरों ने लिए जो दर्शाता है कि इस पिच पर स्पिन गेंदबाजी का बोलबाला है।